शिमला: शिमला के ऑकलैंड भराड़ी रोड पर रेडिसन होटल के सामने दो गाड़ियों की टक्कर हो गई है। गाड़ियों की टक्कर के बाद एक बाइक भी चपेट में आ गई। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है वाहन चालकों को हल्की चोटें आई है।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि चढ़ाई में वाहन चालक ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया जिस वजह से पीछे चल रही बाइक भी चपेट में आ गई। दुर्घटना के का कारण सड़क पर लम्बा जाम लग गया है। पुलिस मौके पहुंचकर आगामी कार्यवाही अमल में ला रही है।
