शिमला जिले के ठियोग के सैंज में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस सड़क किनारे पलटी , हादसे में करीब 16 सवारियों को चोटें आई, घायलों को उपचार के लिए ठियोग अस्पताल लाया गया, पढ़ें पूरी खबर..

शिमला : शिमला जिला के ठियोग में शुक्रवार को एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक ठियोग में सुबह करीब दस बजे लेलूपुल में एचआरटीसी बस पलट गई। हादसे में 16 यात्री घायल हो गए हैं। गनीमत रही कि किसी भी यात्री को कोई गंभीर चोटें नहीं आई थीं। सभी यात्री को मामूली चोटें थीं, जिनका ठियोग अस्तपाल में उपचार कर घर भेज दिया गया है।

सूचना के मुताबिक HRTC बस (एचपी 03-6127) शिमला से थरोच जा रही थी। बस पहाड़ी की तरफ पलटी, अगर बस सड़क से बाहर की ओर पलटी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस के पहाड़ी की तरफ पलटने से बड़ा हादसा होने से टल गया।

बताया जा रहा है कि बस में करीब 35 यात्री सवार थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और उपचार के लिए ठियोग अस्पताल पहुंचाया। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। ठियोग पुलिस का कहना है कि यहां पर कर्व होने के कारण बस अनियंत्रित हो गई, जिसके कारण बस ने पलटा खा लिया, जिससे यह हादसा पेश आया।
