
शिमला: महंगाई से जूझ रहे प्रदेश के लोगों को सरकार ने बड़ा झटका दे दिया है। प्रदेश में सीमेंट तीन रुपए महंगा होने वाला है। राज्य सरकार ने सीमेंट पर लगने वाले कर में तीन रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

पहले 50 किलो के सीमेंट के बैग (Himachal Cement Bag Price) पर 7 रुपए 50 पैसे की दर से टैक्स लिया जाता था। अब इसकी दर को बढ़ाकर 11.50 रुपए प्रति 50 किलो कर दिया है। प्रदेश में एक सीमेंट के बैग का वजन का भार 50 किलो होता है। इसके मुताबिक, अब एक सीमेंट के बैग पर टैक्स की दर 7.50 रुपए की बजाय 11 रुपए 50 पैसे प्रति बैग लगेगी। लोगों को सीमेंट पहले के मुकाबले 3 रुपए ज्यादा महंगा मिलेगा।

