शिमला: शिमला के सर्कुलर रोड पर इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) के पास शुक्रवार दोपहर के वक्त भीषण सड़क हादसा हुआ। एक प्राइवेट बस की टक्कर से 8 गाड़ियों को टक्कर मारी। इससे चार गाड़ियों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। ग़नीमत यह रही कि इस हादसे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

इस दौरान लक्कड़ बाजार-संजौली मार्ग पर जाम भी लगा रहा। सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी रहीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को बहाल करवाया। पुलिस ने बस चालक का अस्पताल में मेडिकल करवाया है। चालक का कहना है कि उसे चक्कर आ गया था। घटना सदर थाना के लक्कड़ बाजार क्षेत्र में हुई।

मुद्रिका रूट पर निजी बस संजौली से ओल्ड बस स्टैंड की तरफ जा रही थी। आईजीएमसी के कैंसर अस्पताल के नीचे बस अनियंत्रित हो गई और पहाड़ी के तरफ खड़े एक वाहन से जा टकराई। इस दौरान करीब 8 अन्य वाहन सड़क पर खड़े थे। टक्कर में इनको भी नुकसान पहुंचा है। सड़क पर पैदल आवाजाही कर रहे लोग चपेट में आने से बच गए। बड़ा हादसा होने से टल गया।

सदर थाना पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। लोगों ने शहर की सड़कों के किनारे अवैध पार्क किए वाहनों को हटाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि आढ़े-तिरछे वाहनों के पार्क होने से जाम की समस्या भी बनी रहती है।
