राजधानी शिमला में जाखू के जंगल में शव मिलने से हड़कंप, शिमला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की, पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में जाखू के जंगल में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है । केंद्रीय विद्यालय के समीप जंगल में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शिमला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक की उम्र करीब 50 साल के आसपास बताई जा रही है।

शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है। लक्कड़ बाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आईजीएमसी ले जाया गया है। जिसका पोस्मार्टम किया जाएगा। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट या घाव के निशान नहीं है। लेकिन इसकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। शव करीब 1 दिन पुराना बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।
