अर्की: अर्की क्षेत्र के पावोघाटी के कैंची मोड़ के पास साइकिल और बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे साइकिल सवार व्यक्ति घायल हो गया। साइकिल और बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का सामने का शीशा चूर चूर हो गया।
सूचना के मुताबिक घायल साइकिल सवार व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए के तत्काल अर्की अस्पताल ले लाया गया जहां उपचार करने के बाद उसे शिमला IGMC रेफर कर दिया गया है व्यक्ति की हालत गम्भीर बताई जा रही है ।
